BJP’s Rajkot MP Mohan Kundaria

मोरबी में केबल ब्रिज हादसे में अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है. झूलते पुल पर चलने वालों में एक परिवार के कई सदस्य शामिल हैं। मोरबी में हुए इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे ने अपने माता-पिता को खो दिया और बीजेपी के राजकोट सांसद मोहन कुंदरिया ने अपने 12 रिश्तेदारों को खो दिया. हादसे में कुंदरिया के देवर यानी मेरे देवर की चार बेटियां, तीन दामाद और पांच बेटे मारे गए.

गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में अब तक करीब 140 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अधिकारियों की ओर से 132 मौतों की पुष्टि की गई है। मृतकों में राजकोट से भाजपा सांसद मोहन भाई कुंदरिया के परिवारीजन भी शामिल हैं। उनके परिवार के 12 सदस्यों ने दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवा दी।

भाजपा सांसद ने कहा है कि हादसे में मेरी बहन के परिवार के 12 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, हमने मेरी बहन के जेठ की चार बेटियों, तीन दामादों और पांच बच्चों को खो दिया है। उन्होंने कहा, यह हादसा काफी दुखद है जो भी इस हादसे का दोषी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

मेरे सामने मिल चुकीं 100 से ज्यादा लाशें
भाजपा सांसद ने कहा, हादसे के बाद से मैं यहीं पर हूं। मेरे सामने करीब 100 से ज्यादा लाशें निकाली जा चुकी हैं। अभी भी नदी से लाशों के बाहर आने का सिलसिला जारी है। उधर, हादसे के बाद से नदी पर लगातार बचाव कार्य चल रहा है।

Previous articleMorbi Bridge Collapses News – यहां हुई चूक -दीपावली में हड़बड़ी में जय सुख भाई पटेल ने अपनी पौती के हाथों इस ब्रिज का उद्घाटन कर दिया
Next articleमुठभेड़ के बाद दो तस्कर गिरफ्तार, एक सिपाही घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here