Morbi Bridge Collapses News – यहां हुई चूक -दीपावली में हड़बड़ी में जय सुख भाई पटेल ने अपनी पौती के हाथों इस ब्रिज का उद्घाटन कर दिया
Gujarat News: मोरबी में मच्छु नदी पर इस पुल का निर्माण वर्ष 1880 में पूरा हुआ था. इसका उद्घाटन मुंबई के गवर्नर रिचर्ड टेम्पल ने किया था. उस वक्त इसे बनाने में करीब 3.5 लाख रुपये खर्च हुए थे.