ओरेवा ग्रुप के जय सुख भाई पटेल ने अपनी निजी कैपेसिटी से अपना पैसा लगाकर जिंदल ग्रुप से इस ब्रिज को बनवाया इसका नाम ओरेवा झुलतो पुल रखा उन्होंने आठ करोड़ रुपए जिंदल ग्रुप को दिए जिंदल ग्रुप ने इस ब्रिज की 25 साल की गारंटी दिया था हालांकि ब्रिज पर एक साथ 100 लोगों को चढ़ने की परमिशन थी लेकिन अभी इस ब्रिज का फिटनेस सर्टिफिकेट और सरकार के तीन एजेंसियों के द्वारा जांच होना बाकी था लेकिन दीपावली में हड़बड़ी में जय सुख भाई पटेल ने अपनी पौती के हाथों इस ब्रिज का उद्घाटन कर दिया हादसे के वक्त ब्रिज पर 500-700 लोग थे .
