बदायूं। प्रतिबंधित पशुओं को काटे जाने की सूचना पर तड़के पहुंची पुलिस की तस्करों से मुठभेड़ हो गयी। तस्करों द्वारा की गयी फायरिंग में सिपाही घायल हो गया, वहीं जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल हालत में दोनों तस्करों व सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार तड़के तीन बजे थानाध्यक्ष कादरचौक को मुखबिर ने सूचना दी कि थाना कादरचौक क्षेत्र के कादरबाड़ी जंगल में तस्कर प्रतिबंधित पशुओं का वध कर रहे हैं । इस सूचना पर थानाध्यक्ष कादरचौक वेदपाल सिंह पुलिस टीम के साथ तस्करों को घेरने का प्रयास किया। तस्करों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग में आरक्षी आसाराम घायल हो गये। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में अनिक पुत्र सफी रियासत व फजल हुसैन मोहम्मद हुसैन निवासी कादरबाड़ी थाना कादरचौक पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने दोनों घायलों को मौके से गिरफ्तार किया, इस के अन्य दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। दो अभियुक्त मौके से अंधेरे व उबड़ खाबड़ जमीन होने के कारण भागने में सफल हो गये।

अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे, पांच कारतूस, अधकटा शव गोवंश, काटने व तौलने के उपकरण, दो बाइक मौके से बरामद की।

 

ये भी पढ़े – मोरबी पुल हादसे को लेकर 9 लोग गिरफ्तार, IG बोले- आरोपियों को सख्त सजा दिलाएंगे

Previous articleGujarat Morbi Bridge Collapse – भाजपा सांसद के परिवार के 12 लोगों की मौत
Next articlePM मोदी ने की राजभवन, गांधीनगर में मोरबी में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here