कुशीनगर, Namaz in Train Bogie: सत्याग्रह एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के गलियारे में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में आरपीएफ कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक समर सिंह के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। उनके सहयोग में जीआरपी भी है। यह जानकारी जीआरपी पडरौना के एसआइ अवधेश तिवारी ने दी है।
ये है मामला
यात्रा के दौरान ट्रेन के स्लीपर कोच के गलियारे में नमाज पढ़ने का वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो खड्डा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15273) का बताया जा रहा है। नमाज पढ़ने वाले लोग कौन और कहां के रहने वाले हैं, यह पता नहीं चल पाया है। रेलवे सुरक्षा बल वीडियो की जांच कराने की बात कह रहा है। एसपी रेलवे का कहना है कि यदि तहरीर मिली तो मुकदमा कराया जाएगा।
ट्रेन में नमाज। pic.twitter.com/7vPjSPIlIh
— Pradeep Srivastav (@pps2009gkp) October 21, 2022