इस दिव्य कथा का शीर्षक अत्यन्त दिव्य एवम् अनोखा है

भगवान श्रीराम जी की १६ कलाएं
नालासोपारा: दिन रविवार को भगवान के अद्भुत प्राकट्योत्सव की कथा एवं सोमवार को भगवान की बाल लीला की कथा संपन्न हुई! गुरुदेव भगवान अपनी दिव्य एवम् अलौकिक प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं और ऐसे गूढ़ विषयों पर कथा कहने के लिए एवम् विशेष टीकाओं व धर्म ग्रंथों के लेखन के लिए विश्व विख्यात भी हैं! गुरुदेव प्रतिदिन भगवान की २ कलाओं का वर्णन करके भक्तों का मन मोह लेते हैं! वसंत नगरी मैदान मे प्रतिदिन १५-२० हजार श्रोता उपस्थित होते हैं! गुरुजी की यह कथा उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव ४ से ७ बजे शाम प्रतिदिन ३१ दिसंबर २०२२ शनिवार तक चलेगी और आगे चलकर उत्तर भारतीय विकास संस्था इस विषेश ९ दिवसीय कथा को पुस्तक रूप भी देगी ऐसा गुरुदेव भगवान ने आव्हान किया है ।

यदि किसी भी भगवदभक्त को श्रीराम मंत्र की दीक्षा लेनी है तो इंपीरियल हेरिटेज बिल्डिंग c विंग ११ वें महले पर प्रातः ११ से १२ बजे दोपहर तक आ सकते हैं! श्री गुरुदेव भगवान ने उनके जन्मोत्सव पर होने वाली १००८ कुंडीय श्री हनुमद महायज्ञ एवं श्रीराम कथा श्री सालासर धाम,चुरू राजस्थान हेतु विशेष यजमान बनने का स्वर्णिम अवसर भी ज्ञात कराया! जिसकी तिथि है १२ से २० जनवरी २०२३ और यजमान बनने की सहयोग राशि मात्र एकतिश हजार रूपए है! आप सभी राष्ट्र प्रेमी और भगवद भक्तों का स्वागत है ।
संकलन कर्ता – श्री गुरुचरण सेवक (बृजेश पांडेय -श्री राम कथा वाचक एवं पूर्व प्रत्याशी लोकसभा जौनपुर ९३२०१४६८०२)

Previous articleभारत बायोटेक की कोरोना नेजल वैक्सीन के लिए कीमत हुई तय
Next articleबैल को जल्लीकट्टू के लिए दे रही ट्रेनिंग दिव्यदर्शिनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here