Bilaspur News: सोमवार को मुंगेली जिले के जरहागांव के बिरगहनी गांव निवासी वीरेंद्र बारमते अपने एक साथी के साथ 11 मवेशियों को लेकर बाजार जा रहा था. रास्ते में बिल्हा थाना क्षेत्र के नवागांव के पास कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कथित गौ-रक्षकों की गुंडागर्दी का एक और मामला सामने आया है. मवेशी लेकर बाजार जा रहे दो युवकों को बीच रास्ते में रोककर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया. इतना ही नहीं, उनके पास रखी हजारों रुपये की रकम भी लूट ली गई. इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें पीड़ित युवक खुद को बेकसूर बताते हुए रहम की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोमवार को मुंगेली जिले के जरहागांव के बिरगहनी गांव निवासी वीरेंद्र बारमते अपने एक साथी के साथ 11 मवेशियों को लेकर बाजार जा रहा था. रास्ते में बिल्हा थाना क्षेत्र के नवागांव के पास कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया.

गौ-तस्करी का आरोप लगाकर की बेरहमी से पिटाई
गौ-रक्षा दल के इन युवकों ने वीरेंद्र और उसके साथी पर गौ-तस्करी का आरोप लगाया और उनके मवेशियों की रस्सी खोलकर उन्हें भगा दिया. इसके बाद लाठी-डंडों से लैस युवकों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित युवक बार-बार अपनी बेगुनाही की दुहाई देते रहे लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी.

पैसे भी छीने, मवेशियों को खदेड़ा
पिटाई के दौरान आरोपियों ने पीड़ितों के पास रखे लगभग 5 से 6 हजार रुपए भी लूट लिए. इसके बाद मवेशियों को खदेड़ते हुए वापस गांव की ओर भेजने से भी मना कर दिया

घटना का वीडियो हुआ वायरल
स्थानीय लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवती सहित कई युवक पीड़ितों पर लात-घूंसे और डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं. पीड़ित बार-बार खुद को निर्दोष बताकर माफी मांगते दिख रहे हैं.

पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
घटना के बाद घायल युवक ने अपने मालिक को सूचना दी, जिसने दोनों को लेकर बिल्हा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर सिद्धार्थ शर्मा, सोम और आकांक्षा कौशिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Previous articleगौ-हत्या करने वाले सात गोतस्करों पर गैंगस्टर एक्ट
Next articleतेलंगाना के बूचड़खानों में जा रहा गाय से भरा वाहन जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here