Beed News. बार्शी रोड पर मुक्ता लान्स के पास 14 मई की रात 12 बजे करीब 10 गाय और 2 बछड़ों को छुड़ाया गया। जो वाहन में बंद थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच की, जांच के दौरान मामले का भांडाफोड़ हो गया। गाय से भरा वाहन तेलंगाना के बूचड़खानों में लेकर जाने की पुष्ठी हुई। गाय और बछड़ों को छुड़वाकर वाहन जब्त किया गया। गुरुवार के दिन मामले में पांच लोगो के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार बार्शी रोड पर मुक्ता लान्स के पास 10 गाय और 2 बछड़ों से भरा टेम्पो खड़ा होने की सूचना मिली थी। गोपनीय जानकारी शिवाजी नगर पुलिस को दी गई। पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचकर टेम्पो चालक से पूछताछ करने लगा। जिसके बाद वाहन चालक माधव कारभारी खेमनर उम्र 39 साल निवासी चन्नेगांव तहसील संगमनेर जिला अहिल्यानगर, संकेत बालासाहब लांमगे उम्र 22 साल रहवासी जिला अहिल्यानगर, असनगरी श्रीसाईलांब उम्र 46 साल, उपारी सतयी उम्र 40 साल,मल्या असनगरी उम्र 50 साल निवासी जहगा इलिमेद इब्राहीम पटनम तेलंगना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पांचों आरोपियों के लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Previous articleमवेशी ले जा रहे दो युवकों को कसाई समझकर गौ रक्षक ने पीटा
Next articleदादा साहेब फाल्के की बायोपिक बनाएंगे आमिर खान और राजकुमार हिरानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here