सूरत. राजस्थान की विभिन्न गौशाला में आश्रित सैकड़ों-हजारों गायों के सेवार्थ पांच दिवसीय दिव्य गौ कृपा कथा इन दिनों शहर में परवत पाटिया स्थित आईमाता रोड पर माहेश्वरी सेवा सदन में की जा रही है। श्रीसालासर हनुमान सेवा समिति व श्रीसालासर हनुमान मंदिर, जलवंत टाउनशिप द्वारा आयोजित गौ कृपा कथा में व्यासपीठ से कपिलागोपाल सरस्वती दीदी ने सोमवार को कहा कि गौ माता के दूध, गोबर और मूत्र से बहुत सारी बीमारियों का इलाज संभव है। गौ द्रव्य में अपार शक्ति है और इसके सदुपयोग की बेहद जरूरत है। गौ द्रव्य की शक्ति का मूल्यांकन होने के साथ ही व्यक्ति गौ सेवा के प्रति तत्पर बन जाएगा। ऐसी स्थिति में ज्यादा से ज्यादा गाय व गौ द्रव्य के जन-जन के बीच प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।
कथा के दौरान कपिलादीदी ने गाय के भगवद्स्वरूप के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे। पांच दिवसीय कथा की पूर्णाहुति बुधवार को होगी और मंगलवार को कथा दोपहर दो बजे से आयोजित होगी और इस अवसर पर कपिलादीदी के गुरुदेव जगदीशगोपाल महाराज विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
Previous articleझांसी: शातिर इनामी गौ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleअनूप जलोटा, शंकर महादेवन, हरिहरन और शिल्पा राव आज षणमुखानंद हॉल में करेंगे परफॉर्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here