पांच दिवसीय दिव्य गौ कृपा कथा
राजस्थान की विभिन्न गौशाला में आश्रित सैकड़ों-हजारों गायों के सेवार्थ पांच दिवसीय दिव्य गौ कृपा कथा इन दिनों शहर में परवत पाटिया स्थित आईमाता रोड पर माहेश्वरी सेवा सदन में की जा रही है। श्रीसालासर हनुमान सेवा समिति व श्रीसालासर हनुमान मंदिर, जलवंत टाउनशिप द्वारा आयोजित गौ कृपा कथा में व्यासपीठ से कपिलागोपाल सरस्वती दीदी ने सोमवार को कहा कि गौ माता के दूध, गोबर और मूत्र से बहुत सारी बीमारियों का इलाज संभव है।