देहरादून 4 अक्टूबर, गुरुवार, समग्र शिक्षा उत्तराखंड एवं स्विस एज्युकेशन समूह स्विट्जरलैंड के मध्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में महत्वपूर्ण करारनामा हुआ। राज्य सरकार की ओर से राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी जबकि स्विस एजुकेशन ग्रुप की ओर से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हीराज आर्टीनियर ने हस्ताक्षर किए।
इस समझौते का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में 9 वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने के अवसर उत्पन्न करना है. !
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस करारनामें से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत पर्यटन व हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा जो निकट भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगा. ! प्रशिक्षण पश्चात रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी! राज्य सरकार पर्यटन या साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपने स्तर पर कार्य कर रही है.!राज्य धार्मिक व आध्यात्मिक मूल्यों की वृद्धि के साथ-साथ ईको टूरिज्म व वैलनेस को बढ़ावा देने के लिए भी राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है.! हॉस्पिटैलिटी और पर्यटन के क्षेत्र में राज्य सरकार को अनेकों प्रस्ताव भी प्राप्त हो रहे हैं.!
मुख्यमंत्री ने इस विशेष समझौते(करारनामें ) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभय दास महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विषय पर लगभग चार माह पूर्व अभयदास महाराज से उनकी वार्ता हुई थी.! मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सर्विदित है कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु व पर्यटक, तीर्थाटन हेतु इन धार्मिक स्थलों में आते हैं !इस हेतु मानसखंड मंदिर माला मिशन पर तीव्रता व गंभीरता से कार्य किया जा रहा है जिसमें प्रथम चरण में 16 मंदिरों को चिन्हित किया गया है !
अपने संबोधन में अभय दास महाराज ने प्रस्तुत करारनामा (एमओयू ) की आवश्यकता व उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आध्यात्मिक केंद्र है भविष्य में उत्तराखंड विदेश में भी आध्यात्मिक केंद्र खोलने की दिशा में कार्य करेगा, जिससे निश्चित ही रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि होगी किंतु इसके लिए पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा देने हेतु हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र का शक्तिशाली होना आवश्यक है..!
सचिव विद्यालय शिक्षा श्री रवि नाथ रमन ने कहा कि इस करार से भविष्य में स्विस एजुकेशन ग्रुप फैकल्टी द्वारा न सिर्फ भारत में बल्कि स्विट्जरलैंड में भी इन स्कूली छात्र-छात्राओं को एक-एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा..!
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, स्विस एज्युकेशन ग्रुप के सूर्य प्रताप सिंह भाटी, अपर परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती भी उपस्थित थे।
Previous articleबलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, DM के आदेश पर गौ-तस्कर की सम्पत्ति जब्त
Next articleमुंबई के नंदनवन में “आचार्य तुलसी कर्तृत्व पुरस्कार 2023” से सम्मानित होंगी राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा
संजय बलोदी प्रखर ( मिडिया समन्वयक उत्तराखंड प्रदेश एवं पीआरओ पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here