देहरादून. उत्तराखंड में पुष्कर धामी की सरकार अब गौ तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने जा रही है. इसके लिए सीएम धामी के निर्देश पर डीजीपी अशोक कुमार ने गौ तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लेने का ऑर्डर जारी किया है वहीं तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट लगने के साथ उनकी प्रॉपर्टी भी अटैच की कार्रवाई कभी शुरू की जायेगी. इसके तहत डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिस कप्तानों को सख्त आदेश जारी किया है. इन आदेशों में प्रदेश में गिरोह बनाकर पशुओं का अवैध रूप से परिवहन और उनकी तस्करी करने वालों के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही साथ अगर कोई भी तस्कर गैंग बनाकर गौ तस्करी करता हुआ पकड़ा गया तो गैंगेस्टर एक्ट के तहत उसकी सम्पति को भी अटैच किया जाएगा. यानी कि अब तस्करों पर गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के साथ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई देखने को मिलेगी. आपको बता दें कि बीते साल 2022 में प्रदेश में 185 गौ तस्करी के मामले सामने आए थे. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गौ वंश पर तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किये हैं.

प्रदेश में देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल के साथ पौड़ी के कुछ इलाकों में जम कर गौ वंश तस्करी के साथ गौकशी की खबरे समाने आई हैं और ये इलाके बेहद ही संवेदनशील भी रहे हैं जिन पर अब सख्ती के लिए गैंगेस्टर एक्ट का भी पुलिस सहारा लेगी. इस मामले में ADG लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन का कहना है कि प्रदेश सरकार प्रदेश में गौ तस्करों के खिलाफ जम कर कर्रवाई कर रही है और इस कार्रवाई के साथ ही अब इन तस्करों के खिलाग गैंगेस्टर एक्ट के साथ प्रोपर्टी अटैच की कार्रवाई भी की जाएगी.

Previous articleमुंबई उपनगर पत्रकार संस्था का स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न
Next articleMumbai – ‘लव जिहाद’ के खिलाफ खोला मोर्चा, रैली निकालकर धर्मांतरण विरोधी कानून की मांग की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here