Home Gau Samachar गौमाता को राष्ट्रीय माता घोषित करने की मांग

गौमाता को राष्ट्रीय माता घोषित करने की मांग

117
0

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कुशाल गिरी महाराज के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षक अशोक राणेजा हिंगोला के नेतृत्व में कामधेनु सेना के शाहपुरा जिलाध्यक्ष नारायणलाल कुमावत ने जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गौमाता को राष्ट्रीय माता घोषित करे। वर्तमान में हमारे देश मे गाय की स्तिथि बहुत ही दयनीय है। हमारे देश में सबसे अधिक गौतस्करी की जाती है वह गाय ही है। गाय किसान हेतु अत्यंत अनिवार्य गौ वंश है, संस्कृति के लिए अनिवार्य पूजनीय गाय है, भारत की कल्पना गाय बिना अधुरी है। साथ ही गौवंश की तस्करी को रोकने हेतु नियम बनाये जाकर पशु वध से जुड़े हथियार, कारखाने आदि पर प्रतिबंध लगाए जाये। इस दौरान राजेन्द्र, अग्रवाल शिवराज कुमावत, परमेश्वर कुमावत, मिस्त्री लाल बैरवा, दिल खुश वैष्णव मौजूद रहे।

Previous articleडित दीनदयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान हेतु 3 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत
Next articleतीन दिवसीय भारत नेशनल मीट में सम्मानित हुए उद्योगपति समाजसेवी डॉ मुस्तफ़ा युसूफ अली गोम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here