मुंबई में तीन दिवसीय भारत नेशनल मीट – 23 का आयोजन जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 2,3 व 4 दिसंबर तक संपन्न हुआ। भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित यह कार्यक्रम मलाड पूर्व में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान संगठन व चिल्ड्रेन वेलफेयर सेंटर कॉलेज ऑफ़ लॉ के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। इस कार्यक्रम में पूरे देश से अपने-अपने विषय के वक्ता व प्रवक्ता इसमें अपना विचार रखा कि – ” कैसे भारत एक उन्नत राष्ट्र की ओर गतिशील है, जिससे की प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व को बल मिल सके।
विविधता से भरे इस देश में अनेक चुनौतियां भी है और इन्ही मुद्दों पर इनके मुख्य संयोजक प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार का मानना है की यह विचार शक्ति ही युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन करेगी और भारत विश्व गुरु ही नहीं महाशक्ति व महासत्ता भी प्राप्त करेगा।
साथ ही प्रधानमंत्री के विजन 2036 में आर्थिक रूप से विश्व को लीड करने की नींव को पूरे देश को मिलकर रखना होगा और एक स्वर में चलना होगा। इसे सफल बनाने में उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे , साथ में प्राचार्य अजय कौल , रामकुमार पाल , प्रशांत काशिद , डॉ मुस्तफा युसूफ अली गोम , गऊ भारत भारती के संपादक संजय शर्मा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
अन्य प्रमुख भूमिका निभाने वालो में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता सुंदरी ठाकुर, अधिवक्ता बिंदु दुबे, भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह, अंतर्राष्ट्रीय रॉक पेंटिंग आर्टिस्ट सुबोध नेमलेकर, उद्यमी पवन कुमार, पत्रकार अरुण लाल, उद्यमी चांद सेठ, शिक्षाविद शमशेर राही, उद्यमी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पंकज सोनी, अधिवक्ता अखिलेश दुबे व विनय दुबे, चिराग गुप्ता आदि की राष्ट्रीय समिति ने एक सामूहिक हिस्सेदारी साझा करते हुए इस मीट का आयोजन किया था । इस राष्ट्रीय मीट में मुख्य वक़्ता के रूप में विख्यात पीआएऐल मैन ऑफ़ इंडिया सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्वनी कुमार उपाध्याय, ने अपने विचार रखे।
लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्षा मंजु लोढ़ा, आयरनमेन – अल्ट्रामेन उपलब्धियों से सम्मानित कृष्ण प्रकाश आईपीएस एडीजी महाराष्ट्र, पुनीत चतुर्वेदी , दीपक पांडेय आईजी महाराष्ट्र, भजन सम्राट अनूप जलोटा, उद्यमी नेत्री श्वेता शालिनी समेत कई महानुभूतियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ मुस्तफ़ा युसूफ अली गोम जनजातीय गौरव सम्मान दे कर शभागार में मौजूद लोगो के हाथो से सम्मानित किया गया। सुप्रसिद्ध समाजसेवी मुस्तफा युसूफ अली गोम की कंपनी ” केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड ” के आप प्रबंध निदेशक है। जो पुरानी ईमारतो के मरम्मत का काम करती है। आप की Institute of Entrepreneurship And Management Studies द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर उन्हें सम्मानित किया गया है , इसके अतिरिक्त श्री गोम वर्ल्ड ह्यूमन राईट प्रोटेक्शन कमीशन से भी जुड़ कर देश की सेवा कर रहे है।
डॉ. गोम 1989 से भवन मरम्मत और पुनरुद्धार क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 500 से अधिक पुरानी ईमारतो का काम किया है। इनकी कंपनी ” केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड उच्तम क़्वालिटी और भरोसेमंद काम को करती आ रहे है।

तीन दिवसीय भारत नेशनल मीट में में सम्मान के अलावा बहुत से सम्मान श्री गोम को मिल चुके है। तीन दिवसीय भारत नेशनल मीट कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा -‘ सभी को मिल कर हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साथ देना है , आज हम हर क्षेत्र में प्रगति कर रहे है। यह भारत का और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वर्ण काल है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों श्री गोम को बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड 2023 से भी सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें एसीपी संजय पाटिल , प्रख्यात अभिनेता धीरज कुमार के हाथो प्रदान किया गया।
आज ” केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड ” ये भरोसे का नाम बन चूका है , मुंबई महाराष्ट्र के अलावा कंपनी बड़े पैमाने पर पुराणी ईमारतो के पुनःनिर्माण के लिए बहार भी कार्य कर रही है।

 

Previous articleगौमाता को राष्ट्रीय माता घोषित करने की मांग
Next articleयह डेस्टिनेशन न मात्र उत्तराखण्ड का समारोह, अपितु कई नये विकास अध्यायों की शुरूआत -अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here