खामगांव. भारतीय संस्कृती का मुलाधार होनेवाले गोवंश संगोपन से रोजगार िनर्माण में वृध्दि हो उसी तरह ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुदृढीकरण एवं खेती पुरक व्यवसाय बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र में आदि राज्य अनूसार गोसेवा आयोग की स्थापना कि जाए, ऐसी मांग गोशाला महासंघ महाराष्ट्र राज्य एवं बुलढाणा जिले के सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि ने बुलढाणा जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिदें, पशुसंवर्धन आयुक्त को ज्ञापन भेजा हैं।

डज्ञापन में नमुद हैं कि, आज के स्थिति में राज्य में छोटे बड़े ९५० गौशाला होकर जिसमें वृध्द, भाकड, दिव्यागं एव हादसाग्रस्त उसी तरह पुलिस ने अवैध यातायात से पकडणे १,८७,००० गोवंश के पालन पोषण हो रहा हैं। जिसके लिए गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान, उत्तर प्रदेश हरियाणा, पंजाब एवं आदि राज्य नुसार महाराष्ट्र में गोसेवा आयोग की स्थापना कर गौशाला को आर्थिक सहयोग करें, गोशाला आत्मनिर्भर करने के लिए विविध उपाय योजना, पशु चिकित्सा, गोशाला व्यवस्थापन, चारा उत्पादन, गौ आधारित कृषि, गौ आधारित ग्रामोद्योग समेत २५ मागो का ज्ञापन सौंपा गया।

उक्त मांगे पुरे नहीं किए तो लोकशाही मार्ग से आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी भी उक्त ज्ञापन के जरिए दी गई। ज्ञापन देते समय राजेश धानुका, उध्दव नेरकर, महेंद्र सौभाग्ये, डा गावंडे, नंदु दलाल, नारायण होलकर, निवृत्ति वाघ, एड मल, आशुतोष चौधरी, पुरूषोत्तम हाके, कैलास फाटे, प्रशांत सानंदा, अमित गोयंका, प्रकाश राठी, दिपक खंडेलवाल, संतोष सातपुते, पुरूषोत्तम हाके, विठ्ठल चौहान, राजेश पि़गले, वनिता बोराडे, मुरारी टिपरे, गजानन देऊलकार,शिला मोहोड उपस्थित थे।

Previous articleजिलाध्यक्ष की तारीफ कर रहे लोग, घायल गौ माता की सेवा में लगे
Next articleMaharashtra: सांसद नवनीत राणा और उनके पिता की बढ़ी मुश्किलें, फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में वारंट जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here