Home Gau Samachar गोपाल गौशाला में गायों को मिलेगा हरा चारा

गोपाल गौशाला में गायों को मिलेगा हरा चारा

गोपाल गौशाला में गायों को मिलेगा हरा चारा

198
0
27 सितम्बर 2022, कटनी: “गोपाल गौशाला में गायों को मिलेगा हरा चारा” – म. प्र. राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिला परियोजना प्रबंधक कटनी शबाना बेगम के नेतृत्‍व में विकासखण्ड रीठी के ग्राम जमुनिया में संचालित गौशाला में जैविक कृषि‍ प्रशिक्षक राम सुख दुबे जी के सहयोग से परिसर में एजोला पिट का निर्माण कर एजोला खाद्य तैयार किये जाने का कार्य किया गया ।
इस दौरान श्री दुबे द्वारा गौशाला संचालनकर्ता पूर्णिमा स्‍वसहायता समूह के‍ सदस्‍यों को एजोला तैयार करने की विधि, इसका महत्‍तव, उपयोग व देख-रेख का तरीका के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई। साथ में उपस्थित प्रभारी जिला प्रबंधक कृषि‍ म. प्र. राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन राम सुजान द्विवेदी ने बताया की गौशाला को सक्षम बनाने के लिए समूह द्वारा गोबर से लकडी (गौ-काष्‍ठ) बनाने की मशीन गौशाला में लाई गई है । जिसके माध्‍यम से उपलब्‍ध गोबर का इस्‍तेमाल किया जायेगा । वर्मी पिट एवं नाडेप के माध्‍यम से खाद निर्माण भी किया जा रहा है ।
Previous articleगौ तस्करी से जुड़ा मामला – कोल स्मगलिंग केस में ईडी ने बंगाल के एसटीएफ के एडीजी को भेजा समन
Next articleपीएम मोदी जापान पहुंचे, दिवंगत प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here