Jamshedpur: झारखंड में पशु तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमाम सख्ती के बाद भी पशु तस्कर किसी न किसी तरीके से जानवरों की तस्करी कर रहे हैं. अब इन्हें किसका संरक्षण मिल रहा है यह जांच का विषय है. गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत झोपड़ी बस्ती मंदिर के निकट बोलेरो पलट जाने से गौ तस्करी का खुलासा हुआ. बता दें कि बोलेरो में चार गाय को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. बोलेरो पलटने से बोलेरो में ही दबकर एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाकी तीनों गायों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस बीच मौका देखकर बोलेरो का चालक भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कपाली ओपी पुलिस को दे दी है. समाचार लिखे जाने तक गायों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. स्थानीय लोगों ने पास ही तीनों गायों को बांध रखा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. सूत्र बताते हैं कि कपाली क्षेत्र से बड़े पैमाने पर गायों की तस्करी की जाती है. यहां से गाय कोल्हान के अलग-अलग हिस्सों में ले जाया जाता है. समय- समय पर मामला प्रकाश में आता रहता है.
ALSO READ – पशु विभाग ने पशु पालकों को दी गारंटी बछिया होगा या बछड़़ा कृत्रिम गर्भाधान की श्रंखला में एक ओर कदम