कानवन। पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। वाहनों में ठूस-ठूसकर गोवंश भरा था। जिससे अवैध तरीके से गोवंश ले जा रहे आरोपियों के खिलाफ कानवन पुलिस टीम ने कार्रवाई की हैं, हालांकि वाहन सहित आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा, क्योंकि वाहन के पिछले हिस्सों को आरोपियों ने त्रिपाल से पूरी तरीके से बंद करके रखा था, साथ ही रात के अंधेरे में पशुओं का परिवहन किया जा रहा था। ऐसे में मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर आज सुबह प्रभात गश्त के दौरान पुलिस ने नाकाबंदी कर दो वाहनों को जब्त किया है। इन वाहनों के अंदर रखे गोवंश को राजस्थान से महाराष्ट्र की ओर ले जाया जा रहा था।
इसके पहले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिले में अवैध गोवंश के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसमें आचार संहिता के दौरान अवैध गतिविधियों पर अंकुश के लिए एसपी आदित्य प्रतापसिंह के मार्गदर्शन में पूरे जिले में कार्रवाई की जा रही है। टीआई दीपक सिंह चौहान के अनुसार ग्राम खंडीगारा में नाकाबंदी के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-09 जीजी-5259, ट्रक क्रमांक आरजे-51 जीए-1665 व आरजे-14 जीजे-5611 को पुलिस द्वारा रोका गया था। तथा वाहनों की चेकिंग के दौरान गाये अंदर मिली थी। तीन में से एक वाहन कल शाम को व दो वाहनों के खिलाफ आज कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तीनों वाहनों में सवार दीपक पिता मोतीलाल, नारायण पिता शंकरलाल, अल्ताफ पिमा मीराबक्स, इद्रिश पिता अनवर, शाहरुख पिता अजीज व मांगीलाल पिता नारायण को गिरफ्तार किया गया। इन वाहनों में कुल 26 गाये आरोपियों के चंगुल से छुडवाई गई हैं, जिन्हें समीप की गौशाला में भेजा गया है। साथ ही तीनों वाहनों को राजसात करने की कार्रवाई भी पुलिस ने शुरु कर दी है।