लखनऊ। बंथरा थाना की पुलिस ने शुक्रवार को एक गो तस्कर को गिरफ्तार किया है। उस पर पुलिस की ओर से पच्चीस हजार रुपये के इनाम घोषित था। प्रभारी निरीक्षक, आशीष मिश्रा ने बताया कि वांछित और वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को पुलिस ने गो तस्कर हफीजुर्रहमान ऊर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया है। निरीक्षक ने बताया कि हफीजुर्रहमान काफी दिनों से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तार न होने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।