कानपुर – साढ़ में गौ तस्कर सक्रिय, बंधे मिले गोवंश
गौतस्कर गौवंश छोड़कर भाग गए। ग्रामीणों ने देखा तो अन्ना गौवंश को एक रस्सी के सहारे एक दूसरे से बांध रखा था, वहीं दो गौवंश मृत पड़े हुए थे, ये लोग गांव गांव खुद को राजस्थानी बताकर अन्ना गौवंश को पकड़कर एक जगह पर इकठ्ठा करते हैं। जिसके बाद वह कंटेनर बुलावकर अन्ना गौवंशो को लादकर बहार भेज देते थे। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी गई है।