प्रतिकात्मक फोटो
प्रतिकात्मक फोटो

India Foreign Currecy Reserves: भारत के लिए अच्छी खबर है. विदेशी मुंद्रा भंडार (India Forex Reserves) में जबरदस्त उछाल आया है. 11 नवंबर, 2022 को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 14.72 अरब डॉलर का उछाल आया है.  आरबीआई ( Reserve Bank Of India) के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 14.72 अरब डॉलर बढ़कर 544.715  अरब डॉलर पर जा पहुंचा है. इससे पहले 4 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.09 अरब डॉलर घटकर 529.99 अरब डॉलर रह गया था. विदेशी करेंसी एसेट्स जो कुल रिजर्व का प्रमुख हिस्सा माना जाता है वो 11.8 अरब डॉलर बढ़कर 482.53 अरब डॉलर रहा है. गोल्ड रिजर्व 2.64 अरब डॉलर बढ़कर 39.70 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है.

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़े इजाफे की वजहों पर नजर डालें तो माना जा रहा है कि हाल के दिनों में आरबीआई ने डॉलर की जबरदस्त खरीदारी की है. तो अमेरिकी डॉलर में मजबूती पर ब्रेक लगा है ऐसे में रिवैल्यूशन गेन के चलते भी विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है. इससे पहले 28 अक्टूबर, 2022 को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 6.56 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था और ये बढ़कर 531.08 अरब डॉलर पर जा पहुंचा था जो सितंबर 2021 के बाद सबसे बड़ा उछाल था.

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार इस वर्ष मार्च में 607 अरब डॉलर था जो 3 सितंबर 2021 के 642.45 अरब डॉलर से 97.73 अरब डॉलर कम है. हालांकि 21 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में 117.93 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी थी जब विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 524.52 अरब डॉलर पर जा पहुंचा था. और उन लेवल से रिजर्व में सुधार देखा जा रहा है. बीते 13 हफ्ते में से 11 हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की गई है. महंगे आयात और रूस यूक्रेन युद्ध के बाद से लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली थी.

दरअसल डॉलर के मुकाबले रुपये को गिरने से बचाने के लिए आरबीआई को दखल देते हुए डॉलर बेचना पड़ा था इसके चलते  विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई थी. हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व महंगाई पर नकेस कसने के लिए ब्याज दरें बढ़ाता रहा है तो डॉलर इससे मजबूत होता जाएगा. कई जानकारों का मानना है कि विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 510 अरब डॉलर तक गिर सकता है.

Previous articleकाजोल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सलाम वेंकी’ 9 दिसंबर को रिलीज होगी
Next articleकानपुर – साढ़ में गौ तस्कर सक्रिय, बंधे मिले गोवंश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here