Home Gau Samachar गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह बने मुरैना श्योपुर लोकसभा से गौ सांसद

गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह बने मुरैना श्योपुर लोकसभा से गौ सांसद

1183
0

 

गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा अभियान के अन्तर्गत दिल्ली में पंचदिवसीय द्वितीय गौ-संसद मे पूज्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज व गोपाल मणि महाराज जी ने गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह को शपथ दिलाई’

गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने तथा गौहत्या मुक्त भारत बनाने हेतु संपूर्ण भारत में चलाए जा रहे महाभियान के अंतर्गत देश की राजधानी दिल्ली में द्वितीय गो संसद हो रही है। संसद मे मुरैना के गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह भी सम्मलित हुए और उन्हे मुरैना श्योपुर लोकसभा से गौ सांसद नियुक्त किया गया और गौ-संसद मे पूज्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज की अध्यक्षता मे गोपाल मणि महाराज जी ने गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह को शपथ दिलाई सनातन धर्म में गाय को पशु नहीं अपितु माता की प्रतिष्ठा दी गई है जिसकी महिमा वेद, उपनिषद, पुराणों सहित समस्त शास्त्रों में गायी गई है और यही सनातन धर्मी हिंदुओ की पवित्र भावना है, आस्था है। इसी धार्मिक आस्था हेतु संविधान एवं कानून में गाय को पशु सूची के अपमान से हटाकर माता की प्रतिष्ठा दिलाने के लिए यह अभियान निरन्तर जारी है जिसके लिए राज्य सूची से हटाकर इसे केंद्रीय विधि की सूची में डालने की मांग हो रही है।
भारत की राजधानी दिल्ली जहां भारत की संसद कानून बनाती वहां गौमाता की पुकार को नजदीक से सुनाने के लिए गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा अभियान के क्रम में इस वर्ष द्वितीय रामा गो संसद भारत की राजधानी दिल्ली में दिनांक 2 अगस्त से 6 अगस्त तक रखी जा रही है। इस गौ संसद में देश भर के अनेकों प्रतिष्ठित संत , 543 गो सासंद सहित सेकडो लोग प्रतिभाग कर रहे है ।
Previous articleगोवंश की मौतों पर गौ-सेवक का छलका दर्द
Next articleगौ सांसद का दूसरा दिन पूर्ण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here