Road Accident: बारिश के कारण देर रात मवेशी सड़क पर बैठ जाते हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है. खरीफ फसल लगने की वजह से गांव के पशुपालक भी मवेशियों को शहर की दिशा में या हाईवे की ओर खदेड़ देते हैं. इसके चलते इस तरह के हादसे हो रहे हैं. हाईवे पर आवारा मवेशियों के झुंड से रोजाना ही हादसे हो रहे हैं. कोरिया में 10 दिन में 12 से ज्यादा गौवंशों की मौत हो चुकी है.
Cow Death in Road Accident: कोरिया जिले में हाईवे (Highway) पर बैठे मवेशियों से दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ग्राम भाड़ी में तेज रफ्तार वाहन ने हाईवे पर बैठै गौवंशों को रौंद दिया. इस सड़क हादसे (Road Accident) में 5 गायों की मौके पर मौत हो गई. वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हैं. अज्ञात ट्रक ड्राइवर ने उन पर ट्रक चढ़ा दिया था. हादसे में 2 गायों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कुछ घायल होकर तड़पती रहीं और कुछ देर में दम तोड़ दिया. जानकारी मिलते ही शहर के गौ-सेवक (Gau Sevak) युवा मौके पर पहुंचे और घायल मवेशियों का इलाज कराया. मृत मवेशियों को सड़क से हटाकर शुक्रवार को उन्हें दफन किया गया. शहर में नगर पालिका (Nagar Palika) की टीम मवेशियों को सड़क से हटाने का कार्य कर रही है, लेकिन शहर से बाहर मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं. खासकर आउटर में ऐसी स्थिति बनी रहती है.
बारिश में खतरा ज्यादा
बारिश के कारण देर रात मवेशी सड़क पर बैठ जाते हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है. खरीफ फसल लगने की वजह से गांव के पशुपालक भी मवेशियों को शहर की दिशा में या हाईवे की ओर खदेड़ देते हैं. इसके चलते इस तरह के हादसे हो रहे हैं. हाईवे पर आवारा मवेशियों के झुंड से रोजाना ही हादसे हो रहे हैं. कोरिया में 10 दिन में 12 से ज्यादा गौवंशों की मौत हो चुकी है.
गौ-सेवक का ऐसे छलका दर्द
शहर के गौ-सेवक अनुराग दुबे ने कहा कि भाड़ी में देर रात हादसे में 5 गौवंशों की मौत की घटना विचलित करने वाली है. 5 गौवंश घायल हैं, जिनका इलाज पशु चिकित्सा विभाग द्वारा किया जा रहा है. पशुपालकों की लापरवाही के कारण 2 महीने में जिले में 50 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है, लेकिन घटना को लेकर न तो किसान-पशुपालकों को चिंता है और न ही पंचायत व प्रशासन द्वारा पशुपालकों पर कार्रवाई हो रही है. मृत गौवंशों का अंतिम संस्कार ग्राम भाड़ी में किया गया. आए दिन इस तरह के हादसे बढ़ रहे हैं.
जिम्मेदारों का क्या कहना है?
जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ ए पन्ना ने कहा कि हाईवे से पशुओं को हटाने के लिए अभियान चला रहे हैं. पंचायतों को भी इसे लेकर निर्देश दिया गया है. लगातार कार्रवाई के बावजूद कई बार घुमंतू पशु हाईवे पर आ जा रहे हैं. हादसे की जानकारी मिली है, प्रयास करेंगे कि आगे हादसा न हो.
Previous articleगौ संसद का आज से सत्र शुरू मनोनीत गौ सांसदों को शंकराचार्य जी ने दिलाई शपथ
Next articleगौसेवक रुद्रप्रताप सिंह बने मुरैना श्योपुर लोकसभा से गौ सांसद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here