आज भी 50 गौ संसदों ने लिया शपथ

New Delhi – छतरपुर तेरा पंथ दिल्ली में ज्योतिष पीठाधीश्वर जगत् गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी की अध्यक्षता में आज 50 गौ सांसदों ने शपथ ग्रहण किया, पूरे भारत से आये गौ सांसदों ने गौ माता को राष्ट्र माता बनाने के विल पर आज खुली चर्चा की , आकर्षण जी महाराज, ओम प्रकाश शर्म, जोगी राज गुजरात, कृष्ण गोपाल पाठक, वैद्यनाथ विश्वनाथ, देवकीनंदन पुरोहित, सुभाष मल्होत्रा, सत्यनारायण वाराणसी, क़ीमती भगत , ओम प्रकाश शर्मा, दयाशंकर महाराज, दिनेश तिवारी, जसवंत सिंह राठौड़, महेंद्र भार्गव, कार्तिक तोमर, आदेश झा, अजय भतेले, अनुराग चौधरी, अविशेख आगरा, प्रह्लाद मीणा, महेश आहूजा, देवराज, ताराचंद कोठारी, सहित अनेकों गौ सांसदों ने सदन में अनेकों सुझाव दिये गोपाल मणि ने अपने उद्वोधन में कहा की गौ पशु नहीं माता है जिसका उल्लेख भारत के सभी पौराणिक ग्रंथों में उल्लिखित है ।

पूज्यनीय शंकराचार्य जी ने गौ संसद में उन सभी प्रस्तावों को स्वीकार किया साथ ही स्वतंत्रता तिथि सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को तिरंगा फहराकर वंदेमातरम् गान किया शंकराचार्य जी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार भी उपस्थित रहे

Previous articleगौसेवक रुद्रप्रताप सिंह बने मुरैना श्योपुर लोकसभा से गौ सांसद
Next articleप्रकृति का रौद्र रुप मानव के मनमाने आचरण का परिणाम*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here