मध्यप्रदेश गौ-संवर्धन बोर्ड (कार्य परिषद) के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने सोमवार को बताया कि आगामी हरियाली अमावस्या (28 जुलाई) को गौ-संवर्धन बोर्ड द्वारा प्रदेश की गौ-शालाओं में 21 हजार पौध-रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी पंजीकृत गौ-शालाओं में 5-5 पौधे और आगर-मालवा के सालरिया में स्थित कामधेनु गौ-अभयारण्य परिसर में बड़ी संख्या में पौध-रोपण होगा।

स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने बताया कि हरियाली अमावस्या के दिन ही रीवा जिले के ‘बसावन मामा’ और ‘गौ-वंश वन्य विहार’, ग्वालियर जिले के रानीघाटी परिक्षेत्र और लालटिपारा गौ-शाला में संतों की उपस्थिति में पौध-रोपण किया जाएगा। पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा भी प्रदेश के कार्यालय परिसरों में पौध-रोपण किया जाएगा। उन्होंने जन-साधारण से पौध-रोपण में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हरियाली अमावस्या प्रकृति और पर्यावरण को संरक्षित करने की भारतीय पर्व परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह पर्व धरती को हरीतिमा से सुशोभित और सुसज्जित करने का संदेश जन-मानस को हजारों वर्ष से देता आ रहा है। वर्तमान पर्यावरण असंतुलन के संदर्भ में इसका पालन और भी प्रासांगिक हो गया है।

Previous articleएनएमडीसी हैदराबाद मैराथन 2022 के लिए लोगो और रेस टी-शर्ट का किया गया अनावरण
Next articleसंसद में जुमलाजीवी, कोरोना स्प्रेडर, जयचंद, भ्रष्ट समेत दर्जनों शब्द बैन, देखें पूरी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here