पुलिस मुठभेड़ में गौ हत्यारा इनामी मुन्नन गिरफ्तार

बुलंदशहर, । पुलिस की बुधवार देर रात गांव महौली व चंदपुरा के जंगल में गो हत्यारों से मुठभेड़ हुई। बाइक सवार गो हत्यारों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक सवार 25 हजार का इनामी गो हत्यारा मुन्नन उर्फ नवाब पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

जिसको पुलिस ने तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है जबकि बाइक पर बैठा उसका साथी बाइक लेकर अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल रहा। कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात सूचना मिली की गांव महौली व चंदपुरा के जंगल में गो हत्यारे गो हत्या की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जब पुलिस टीम गांव महौली के रास्ते पर चेकिंग करने लगी तो बाइक पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की इसमें बाइक सवार बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़ा गया आरोपित मुन्नन पुत्र नूर इलाही निवासी मोहल्ला पीर खां गुलावठी है।

जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। जिससे एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है। घायल मुन्नन को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार मुन्नन उर्फ नवाब वर्ष 2021 में भी पुलिस मुठभेड में घायल हुआ था। जिसके बाद मुन्नन उर्फ नवाब पर 14 (1) की कार्रवाई करते हुए इसकी पूरी संपत्ति जब्त की गई थी। इसके बाद भी मुन्नन उर्फ नवाब गौ हत्या की घटनाओं में संलिप्त चल रहा था। मुन्नन पर थाना गुलावठी पर गौ हत्या, चोरी, हत्या के प्रयास आदि संगीन अपराधों के करीब 31 व थाना बीबीनगर पर एक मुकदमा दर्ज है।

Previous articleगौ मांस बेचते दो युवकों के पकड़े जाने के बाद हुआ हंगामा
Next articleजुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में प्रदर्शन आख़िर क्या चाहते है भारत के मुसलमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here