Cow Economy – भीम राज शर्मा गोबर से बने करोड़पति
भीम राज हंसते हुए बताते हैं- मेरे बड़े भाई ने पागलखाना भेज देने तक की बात कही थी। घर वाले कहते थे- तुम्हारे दिमाग में गोबर भर गया है। गोबर से पेपर बनाएगा, अरे! किसी के मुंह से कभी सुना है। मैं भी डर रहा था कि इतना अच्छा प्रिंटिंग प्रेस का बिजनेस है। यदि इसमें फेल हो गया, तो सब चौपट हो जाएगा। क्या करूंगा? मैंने हिम्मत की। दोस्तों, रिश्तेदारों से बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पैसे मांगे, लेकिन किसी ने नहीं दिया। सब यही कहते थे- ‘पहली बार सुन रहा हूं कि कोई गोबर से कागज बनाएगा।’