भिवंडी: मुंबई-नासिक हाइवे (Mumbai Nashik Highway) पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दिवे गांव के पास एक ट्रक चालक को उस समय दिल का दौरा पड़ गया, जब वह ट्रक चला रहा था। मरने से पहले ट्रक चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। 24 साल के इस ट्रक चालक (Truck Driver) ने मौत से ठीक पहले ट्रक रोक दिया, इससे कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर का रहने वाला ट्रक चालक अविनाश पाल गुरुवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे मुंबई-नासिक हाइवे से होते हुए नासिक की तरफ जा रहा था। वह दिवे गांव के पास पहुंचा ही था कि उसे दिल का दौरा पड़ गया। यह इतनी जल्दी हुआ कि अविनाश को इतनी मोहलत भी नहीं मिली कि वह ट्रक सड़क किनारे खड़ा करके अपनी बिगड़ती तबियत के बारे में किसी को बता पाता।
हालांकि इस युवक की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से बचा। अविनाश ने दिल का दौरा पड़ते ही और मौत से ठीक पहले ट्रक बीच सड़क पर ही रोक दिया। इससे ट्रक दूसरी गाड़ियों से नहीं टकराया और बड़ा हादसा होने से बच गया। बीच सड़क पर ट्रक रुकने से ट्रैफिक जाम हो गया।