मथुरा, । वृंदावन स्थित चंद्रोदय मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की आराध्या गौ माता को चंद्रोदय मंदिर की सुरभि गौशाला में रविवार गौ माताओं को 251 प्रकार का भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर भक्तों द्वारा गौ माता से सब कुशल रहे देश आगे बढ़े सब स्वास्थ्य रहे, प्रार्थना की गई।
इस अवसर लोक परमार्थ सेवा समिति के प्रमुख लालू जी ने गौ भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आज गौ प्रेमियों की सरकार है। उत्तर प्रदेश भारत का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य है अतः उत्तर
प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिले यही हमारी प्रार्थना है।
गौशाला प्रबंधक विवेक कुमार ने गौ माता के लिए 251 प्रकार का भोग निर्माण कराने के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ गौ पूजन से किया। इस पूजन को स्वामी अनंत वीर्य प्रभु की उपस्थित में चंद्र भान प्रभु ने गौ पूजन नंदी पूजन और हरिनाम कीर्तन के साथ संपन्न करवाया। इसके बाद गौ माताओं को 251 प्रकार का भोग अर्पण किया गया। भगवान राधा कृष्ण के चरणों में गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिले की प्रार्थना की गई।
विवेक कुमार ने बताया कि 251 प्रकार के भोग में 56 प्रकार के लड्डू, 56 प्रकार के फल और सब्जियां, 56 प्रकार की मिठाइयां, 56 प्रकार बिस्कुट और नमकीन, 6 प्रकार के मेवे, 21 प्रकार के गौ माता के नियमित प्रसाद में शामिल किए गए थे।
इस अवसर पर लोक परमार्थ सेवा समिति के लालू भाई सुमित शर्मा, स्वामी अनंत वीर्य दास जी, अवधेश पंकज, टिंक, पुरान सिंह, श्याम सुंदर, दशरथ, विष्णु, राम वीर, उपेंद्र आदि गौभक्त शामिल हुए।
Previous articleGovatsa Dwadashi 2022: 24 अगस्त को गोवत्स द्वादशी, जानिए पूजाविधि, महत्व और कथा
Next articleआज बाॅलीवुड में अच्छी कहानियों की बहुत कमी है, मैं अच्छी कहानियों पर काम करना चाहता हूं : सूरज सूर्य मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here