गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चंदन राठोड की ताजातरीन सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म हवे शु सुपर डुपर हिट हो रही है। फिल्मी दुनिया में हर अभिनेता में एक विशेषता की जरूरत होती है। लेकिन जब बात मल्टीटैलेंट की आती है तो एक ही अभिनेता की कई खासियतों की बात आती है तो गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्री में सबसे पहले एक ही नाम होता है सुपर स्टार चंदन राठोड का। उन्होंने कई किरदारों को न सिर्फ निभाया, बल्कि उन किरदारों को फिल्म में जीवंत भी किया।
पहली फिल्म “धुलकी तारी माया लागी ” 2003 में सुपरहिट रही और इसने उन्हें सुपर स्टार का खिताब दिलाया। फिर क्या पूछना था…कई निर्माताओं को उन्हें फिल्म में साइन करने के लिए डेट्स का इंतजार करना पड़ता था। अब तक 107 फिल्में जिनमें उन्होंने 96 फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है, जिनमें से 46 फिल्में सुपरहिट रही हैं। और ‘इंस्पेक्टर अर्जुन, प्रीत ना सोगन्द , प्राण जाए पन प्रीत ना जाए, खम्मा मारा लाल, भव भव ना भरथार ,सासु शेर जमाई सवाशेर, एकको बादशाह रानी। जैसी यादगार फिल्में लोग आज भी देखते हैं उन्होंने 100 से ज्यादा एलबम गाने और टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। चंदन राठौर की अगली फिल्म… ‘हवे शु ?’ रिलीज हो चुकी है। एच. जी. पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन किशोर गोटी ने किया है। कथा पटकथा, संवाद है मोबिन खान के और गीत-संगीत जयेश बारोट ने दिया है। चंदन राठोड, किरण आचार्य और ममता सोनी अभिनीत इस फिल्म में राम की सीधी-सादी कहानी है। जिसका परिवार सुखी है। वह ऑफिस और अपनी पत्नी को प्यार से संभालते है। लेकिन अचानक एक दिन राम की पत्नी की हत्या हो जाती है। यह हत्या किसने की? किसी से दुश्मनी नहीं तो अचानक हत्या क्यों? आगे क्या होगा आगे क्या होता है ये जानने के लिए ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ही देखनी होगी।