संगीत की दुनिया में एक अलग संगीत को पहचान दिलाने वाले बप्पी लहरी जिन्हें डिस्को किंग कहा जाता है। संगीत का एक नया आयाम,नया इतिहास बनाया । याद आ रहा है से लेकर उलाला तक ,सभी गाने लोगों की जुबां पर हैं। गायक संगीतकार प्रकाश तिवारी मधुर बताते हैं कि,कुछ ही दिन पहले उनसे मुलाकात करने लहरी हाउस में गया था,तब एक दम स्वस्थ थे हंसते मुस्कुराते हुए बातें कर रहे थे,मुझसे गाने भी सुने और आशिर्वाद भी दिया । उनके चलें जाने की खबर से मन आहत है,क्यों चलें जाते हैं ऐसे लोग जो दुनियां को हंंसना गाना सिखाते हैं,और फिर अचानक चलें जाते हैं। लता जी के बाद भारत ने एक और रत्न खो दिया।
