Home Gau Samachar भाजपा विधायक की गाय भागी,डोटासरा ने ली चुटकी

भाजपा विधायक की गाय भागी,डोटासरा ने ली चुटकी

291
0

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के सातवें चरण का दूसरा सत्र सोमवार से शुरू हुआ। सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण दो बार सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। वहीं विधानसभा के बाहर भी एक रोचक वाकया हुआ। भाजपा इस सत्र में सरकार को गायों में फैल रही लम्पी बीमारी पर घेरने की तैयारी में थी।

पुष्कर से भाजपा विधायक सुरेश रावत एक गाय लेकर विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन विधानसभा के बाहर से ही गाय रस्सी छुड़ाकर भाग गई। गाय के अचानक भागने से वहां मौजूद मीडियाकर्मी और गाड़ियों से गुजर रहे लोगों में घबराहट फैल गई। इस पर विधायक रावत ने कहा कि पुलिस और सरकार से नाराज होकर गाय भागी है। गाय की नाराजगी मेरे से नहीं है क्योंकि मैंने तो 10 लाख रुपए दिए हैं।
डोटासरा ने ली चुटकी
वहीं इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा भी भाजपा पर हमला करने से नहीं चूके। उन्होंने घटनाक्रम का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा: ‘अब तो गौ माता को भी भाजपा की “नौटंकी” समझ आ गई, आज राजस्थान विधानसभा के सामने भाजपा की झूठी गौभक्ति की पोल खुद गौ माता ने खोली।’
Previous articleलंपी वायरस को लेकर घांची समाज की मुहिम, चंदा इकट्ठा कर गौ सेवा में जुटे
Next articleलंपी बीमारी – धौलपुर नगर परिषद में एक महत्वपूर्ण बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here