धौलपुर, । प्रदेश के साथ साथ जिले में भी लंपी बीमारी से गोवंश को बचाने के लिए प्रशासन की ओर से कवायद की जा रही है। इसी क्रम में धौलपुर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने मंगलवार को धौलपुर नगर परिषद में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक के बाद में सभापति सिंह तीर्थराज मचकुंड सरोवर क्षेत्र में बनाए गए आइसोशेलश सेंटर का दौरा भी किया।
नगर परिषद में आयोजित बैठक में सभापति खुशबू सिंह ने लंपी बीमारी के संबंध में अब तक किए गए उपायों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन और सरकार की मंशा लंपी बीमारी से गौ वंश को बचाने की है। इसके लिए राज्य सरकार तथा प्रशासन के स्तर के साथ साथ नगर परिषद द्वारा भी कई उपाय किए गए हैं। सभी अधिकारी और कर्मचारी मिलकर गौ वंश को लंपी बीमारी से बचाने के लिए शासन और सरकार के प्रयासों में अपनी भागीदारी निभाएं। बैठक के बाद में सभापति खुशबू सिंह मचकुंड सरोवर क्षेत्र पंहुचीं तथा यहां पर आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने बताया कि लंपी बीमारी से गौ वंश को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की कडी में मचकुंड सरोवर क्षेत्र में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। इससे एक से दूसरे गौ वंश को बीमारी ना फैले। इस सेंटर पर बीमार गौ वंश को आइसोलेट करके उनके उपचार की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान नगर परिषद के बृजमोहन सिंघल तथा मोहन सिंह थनवार सहित अन्य अधिकारी तथा कार्मिक मौजूद रहे।
Previous articleभाजपा विधायक की गाय भागी,डोटासरा ने ली चुटकी
Next articleलंपी स्किन डिजीज – भाजपा का हल्ला बोल , पूनियां को धक्का मार पुलिस ने नीचे गिराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here