File Photo

Cow Smugglers Encounter with Police in Bharatpur: भरतपुर में पुलिस के साथ कुछ कथित गौ तस्करों की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर कंटेनर से 24 गौवंश मुक्त करवाए हैं. हालांकि एक गौ तस्कर भागने में सफल रहा. घटना बुधवार रात कुम्हेर थाना क्षेत्र की है. थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने आज बताया कि पुलिस ने नदबई रोड पर नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे कंटेनर का पीछा किया.

कंटेनर से पुलिस ने 24 गौवंश करवाए मुक्त

कंटेनर में गौवंश लदे थे. उन्होंने बताया कि कंटेनर चालक ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारने और सुरक्षा बल पर गोलीबारी कर भागने की कोशिश की. पुलिस दल ने जवाबी गोलीबारी कर कंटेनर को रुकवाया. उन्होंने बताया कि मौके का फायदा उठा कंटेनर में मौजूद एक गौ तस्कर फरार हो गया. हालांकि 45 वर्षीय कंटेनर चालक मुश्ताक मेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सिंह ने बताया कि कंटेनर से बरामद 26 गौवंश में दो मृत पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि 24 गौवंश को मुक्त करवा कर गौशाला में भेज दिया गया है.

चालक के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज 

उन्होंने कहा कि आरोपी चालक के खिलाफ गौवंश को वध के लिए ले जाना, पुलिस दल पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने और अवैध देशी शराब रखने संबंधी मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 307, राजस्थान गौवंश अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर जांच की जा रही है.

Previous articleप्रधानमंत्री ने फॉक्सकॉन के अध्यक्ष श्री यंग लियू से मुलाकात की
Next articleक्रूरता : 20 की क्षमता वाले कंटेनर में ठूंस-ठूंसकर भरे थे 57 से ज्यादा गौ वंश, 40 मृत मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here