राजस्थान के भरतपुर जिले में गौ तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. शहर में पुलिस की गश्त व्यवस्था को तोड़ते हुए गौ तस्कर जिला कलेक्ट्रेट के सामने शहर की पॉश कॉलोनी राजेन्द्र नगर से गाय को स्कॉर्पियो गाड़ी में भरकर ले गये. गौ तस्करों द्वारा गाय को ले जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. अब शहर में पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान उठ रहे हैं क्योंकि पुलिस द्वारा शहर में पुलिस गश्त होने के बाद भी शहर के बीच बाजार से गौ तस्कर आकर गाय को गाड़ी में भरकर ले गए.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना ?
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि देर रात लगभग 12:00 बजे भरतपुर शहर में जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने राजेंद्र नगर रोड पर कुछ गोवंश बैठे हुए थे उसी समय एक स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ गौ तस्कर सवार होकर आते हैं और एक गाय को रस्सी से बांधकर जबरदस्ती जीप में डालकर ले जाते हैं.
गौरतलब है की भरतपुर जिला गौ तस्करी के लिए काफी समय से बदनाम रहा है यहां गौ तस्करों के हौसले बुलंद है गौ तस्कर आए दिन गोवंश की तस्करी कर ले जाते हैं और कई बार तो गौ तस्करों की पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई है. गौ तस्कर रात के समय गाड़ी  लेकर आते हैं और सड़क पर बैठे हुए गौवंश को उठाकर ले जाते हैं. पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था के होते हुए भी गौ तस्करों को भय नहीं है आज रात को जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने से गौ तस्कर आसानी से आते हैं और गोवंश को तस्करी कर ले जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो जीप में सवार होकर कुछ गौ तस्कर आते हैं और एक गाय को जबरदस्ती पकड़ कर जीप में डालकर ले जाते हैं.
Previous articleBhopal News: भोपाल में आधा दर्जन हुई गायों की मौत को कांग्रेस ने कहा कि, बीजेपी के लिए वोट बैंक का जरिया है गौ माता
Next articleहरियाणा: पुलिस ने गौ रक्षक मोनू मानेसर को किया गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस को सौंपा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here