Madhya Pradesh News In Hindi: भोपाल में आधा दर्जन हुई गायों की मौत को लेकर प्रदेश में सियासत गरमाई है. कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि,भारतीय जनता पार्टी के लिए गौ माता वोट मांगने का जरिया है. बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता गौ माता के नाम पर लोगों की हत्या करती है. प्रदेश में प्रतिदिन 100 गायों की मौत हो रही.
कांग्रेस ने लगाया आरोप
कांग्रेस ने कहा कि, कमलनाथ सरकार ने गायों की सुरक्षा को लेकर 1 हजार गौशालाएं बनवाए थे. बीजेपी गौ माता के नाम पर सिर्फ वोट मांगती है. कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी ने कहा- गौ माता की मौत होना दुखद. गाय के नाम पर नहीं होनी चाहिए सियासत. गौ माता की रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है. कांग्रेस हर मुद्दे सियासत करती है.
इससे पहले इंदौर से कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला ने गौशाला प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए सरकार पर आरोप लगाया था कि, यह सरकार धर्म और गौशाला को लेकर राजनीति करती है. गाय को मां मानती हैं, लेकिन उनकी देखभाल नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार गाय और गौशाला की देखभाल ठीक से नहीं कर सकती तो, यह कांग्रेस को दे दे, हम कमलनाथ जी के नेतृत्व में इनकी देखभाल कर लेंगे.
बीजेपी की दूसरी सूची पर भी सियासत 
दूसरी तरफ बीजेपी की सूची पर एमपी में सियासत जारी है. कांग्रेस और बीजेपी एक- दूसरे पर सियासी बयानों वाले तीर छोड़ रहे है. कांग्रेस ने कहा- बीजेपी की पहली लिस्ट से प्रदेश में कौन सा आया भूचाल. दूसरी लिस्ट जारी करने से कौन सा फूटेगा ज्वालामुखी. प्रदेश में ज्वालामुखी फूटेगा जरूर लेकिन भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ. कांग्रेस समय पर लिस्ट जारी करेगी. भारतीय जनता पार्टी नहीं है हमारी रोल मॉडल.
कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस पहले का आत्म अवलोकन करे. 1 साल पहले टिकट घोषित करने वाली थी कांग्रेस. कांग्रेस में भारी भ्रष्टाचार है. कांग्रेस फूड की, लूट की, झूठ की है. हमने पहली सूची 39 प्रत्यासियों के नाम किए घोषित समय पर दूसरी लिस्ट भी करेंगे जारी.
रिपोर्टर- अजय दुबे
Previous articleBabil Khan: बाबिल खान की ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ देख खुश हुईं मां सुतापा सिकदर, सोशल मीडिया पर लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज
Next articleBharatpur News: भरतपुर की पॉश कॉलोनी से गाय को स्कॉर्पियो में ले भागे गौ तस्कर, सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला कैद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here