सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते रहते है, कुछ वीडियो ऐसे होते जिसे देख आपको यकीन नहीं होता है। अब सोशल मीडिया पर एक एयरपोर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस एयरपोर्ट पर काफी अलग तरीके से अनाउंसमेंट होते है, जिसे सुन हर कोई अचंबित हो रहा है।
अक्सर एयरपोर्ट पर आपने हिंदी या इंग्लिश में अनाउंसमेंट सुनी होगी। लेकिन, एक एयरपोर्ट ऐसा है जहां प्राचीन संस्कृत भाषा में अनाउंसमेंट की जाती है। हम बात कर रहे हैं वाराणसी एयरपोर्ट की। यहां हिन्दी-अंग्रेजी के साथ संस्कृत में भी अनाउंसमेंट होती है। साथ ही कोविड संबंधी सावधानियों और प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी की भी संस्कृत में दी जाती है।
वाराणसी विमानतल पर अंग्रेजी और हिंदी के बाद संस्कृत में भी कोविड मानदंडों की घोषणा की जा रही है| हमारे सम्मानित यात्रियों को विमानतल पर आते ही महसूस हो जाएगा कि, वे काशी- संस्कृत भाषा के पीठ स्थान में प्रवेश कर चुके हैं।’
काशी की पहचान एक धार्मिक और आध्यात्मिक नगर के तौर पर होती है। काशी को संस्कृत भाषा का पीठ स्थान कहा जाता है। पूजा-पाठ के दौरान जिन श्लोकों और मंत्रों का लोग उच्चारण करते हैं वे भी अधिकांश संस्कृत में ही होते हैं। वहीं, अब वाराणसी एयरपोर्ट का अनाउंसमेंट करने का अनोखा तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
वाराणसी एयरपोर्ट मुख्य शहर से 26 किलोमीटर दूर बाबतपुर में स्थित है। अक्टूबर 2005 में इसका नाम बदलकर लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कर दिया गया था। इसे उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा भी कहा जाता है।