आधुनिक काल मे हम देख रहे है की दिन-प्रतिदिन गौ माता की संख्या कम होती जा रही है। भारत जैसे पवित्र देश की इस भूमी पर गौ हत्या हो रही है। हम सबको मिलकर गौ हत्या रोकने के लिये कडे से कडे कदम उठाने चाहिए। रही है आईए जानते है गौमाता के लुप्त होने के कारण और गौ हत्या रोकने के उपाय।

गौमाता के लुप्त होने के कारण (DISAPPEARANCE OF COW IN HINDI) –

1.गौ माता के देह का व्यापार

2.अधर्मीयों द्वारा बिना वजह होने वाली गौ हत्या

3.लोगोंका गोपालन छोडकर भैंस को पालना

4.सनातन धर्म के लोंगों द्वारा गौ माता की और अनदेखी करना

5.सनातन धर्म के लोगों द्वारा आधुनिकता की वजह से संस्कृति और संस्कारों को भूल जाना

गौमाता को बचाने के उपाय:

 (MEASURES TO SAVE COW IN HINDI) –

१.गोपालन केंद्र खोलना और उसमे गौ माता की देखभाल करना।

2.भैंस के दूध की जगह गौमाता के अमृतरूपी दूध का उपयोग करना।

3.गौहत्या पूर्ण रूप से बंद करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के उपर शक्ति प्रदर्शन करके उनपर हमारी एकता से दबाव डालना।

4.चुनाव में ऐसे लोगों को वोट देना जो सनातन संस्कृति पर विश्वास रखते हो और सनातन धर्म का पालन करते हो।

5.सभी लोगों को गौ माता के महत्व के बारे मे बताना।

6.विशेष रूप से सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को अपनी संस्कृति के महत्व के बारे में बताना।

7.गौहत्या करने वाले अधर्मीयों के लिए केंद्र और राज्य सरकार के पास कडी से कडी सजा की मांग करना।

 

8.SOCIAL MEDIA के माध्यम से गौमाता के महत्व और उनके हित संबंधी जानकारी को फैलाना।

Previous articleगुवाहाटी में होटल के बाहर टीएमसी ने दिया धरना, राउत बोले- हमारे 20 विधायक लौटेंगे
Next articleदेश के इस एयरपोर्ट पर ‘संस्कृत’ में सुनाई जाएगी अनाउंसमेंट,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here