गढ़वा : भाजपा गढ़वा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि गढ़वा जिला में गौ तस्कर बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है। उत्तर प्रदेश से कांडी के रास्ते गौ तस्कर अपना काम धड़ल्ले से कर रहे हैं। कांडी के रास्ते दूसरे प्रदेश में गौ तस्कर अपना कारोबार चला रहे हैं। दो दिन पहले ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता एवं पत्रकार द्वारा गाय से लदी गाड़ी पकड़कर कांडी थाना को सौंपा गया। लेकिन कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने तस्करों के साथ मिलकर भाजपा कार्यकर्ता शशांक शेखर एवं पत्रकार विजय पांडेय के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। गौ तस्करों को कहीं न कहीं थाना का सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार लगातार गौ की तस्करी जारी है, लेकिन कांडी थाना प्रभारी गौ तस्करों पर कार्रवाई करने में सक्षम नहीं हैं। तस्करों के मिलीभगत से आवाज उठाने वाले को फर्जी मुकदमा दायर कर फंसाया जा रहा है ।

जिससे कोई आवाज नहीं उठाए। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता चुप नही बैठेंगे ऐसे अफसरों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर गलत काम करने वाले को प्रशासन द्वारा इस तरह का संरक्षण मिलेगा तो तस्करी और भी बड़ा रुप ले लेगा और फिर गलत के खिलाफ जनता कैसे आवाज उठाएगी। उन्होंने कहा कि कांडी गौ तस्करी मामले में भाजपा गढ़वा जिला का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही उच्च अधिकारियों से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग करेगी।

अगर मामले पर कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा अपनी अगली रणनीति तैयार करेगी। मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे, अविनाश पासवान, नवीन जायसवाल आदि उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

Previous articleमिसेज कृष्णा सैनानी की भरत श्रीपत सुनंदा निर्देशित फिल्म ‘फ्यूचर फाइट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग व प्रेस कॉन्फ्रेंस
Next articleजगदीप धनखड़ जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्‍मीदवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here