प्रयागराज, 06 अक्टूबर । शंकरगढ़ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। गौ तस्करी के मामले में वांछित चल रहे प्रतापगढ़ के शातिर अपराधी अतहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित के मार्गदर्शन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शंकरगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कार्रवाई की। शातिर अपराधी अतहर पुत्र कमर अली कुरैशी निवासी ग्राम खानपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ को मुखबिर की सूचना पर शंकरगढ़ क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहे से गिरफ्तार किया है।

मीडिया को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वांछित चल रहे सभी अपराधियों की पूरी कुंडली तैयार करके पुलिस टीम दबिश डालकर कार्रवाई कर रही है। किसी भी सूरत में अपराधी माफिया बचेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी। कार्रवाई करने में उप निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सहित टीम का योगदान रहा।

Previous articleसंघ को धर्मविजय की राह पर चलना होगा : डॉ मोहन भागवत
Next articleदुनिया को कृष्ण की लीला में सराबोर करने आ रही हैं कलाकर राखी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here