Home National जोधपुर में असुरक्षित हुई गौ माता

जोधपुर में असुरक्षित हुई गौ माता

169
0

भारत में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है. लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो इन बेजुबानों को तकलीफ देने से नहीं हिचकते. इन बेजुबानों को दर्द देने के बाद इन्हें ख़ुशी मिलती है. इसका एक उदाहरण जोधपुर की सड़कों पर देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया. इसे देखने के बाद आपका कलेजा भी कांप जाएगा.

वायरल हो रहे वीडियो को जोधपुर का बताया जा रहा है. सड़कों पर घूमने वाली गौ माता पर किस तरह से कुछ लोग एसिड से अटैक कर रहे हैं, ये देखकर सबकी रुह कांप गई. सड़क पर घूम रह एक बैल की पूरी चमड़ी जली हुई नजर आई. वो दर्द से कराह रहा था. उससे चला नहीं जा रहा था. जब नजदीक से देखा तो पता चला कि किसी ने उसपर एसिड फेंक दिया था. इससे उसकी बॉडी जल गई थी.

सामने आए कई मामले
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक बैल को सड़क पर लंगड़ाते हुए जाते देखा गया. जब कुछ लोग बैल के नजदीक गए तो उनके होश ही उड़ गए. किसी ने उसके ऊपर तेज़ाब फेंक दिया था. इससे बैल के पीठ के ऊपर की स्किन उतर गई थी. दर्द की वजह से उससे चला नहीं जा रहा था. इसके बाद कुछ लोग उसे इलाज के लिए पास के वेट अस्पताल ले गए, जहां दवा देने के बाद उसका दर्द कम हुआ.

Previous articleआखिर क्यों मनाएं “संविधान हत्या दिवस”
Next articleउलझ ट्रेलर: जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू का दिखेगा इस दिलचस्प और मनोरंजक थ्रिलर में दमदार अभिनय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here