यूपी में नेताओं और अफ़सरों के लिए नोट छापने की मशीन बन गई हैं गऊ माता! ललितपुर में प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी सुरेश कुमार पांडे का तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है।

ललितपुर जिले में कुल 27 गौशाला हैं। उन गौशालाओ में कुल जानवर 29401 हैं जिसमें 30 रुपये प्रतिदिन एक जानवर पर भूसा, चुनी आदि पर खर्च होता है। कुल गोवंश के सापेक्ष आठ लाख बयासी हजार तीस रुपये खर्च किये जाते हैं।

भूसा चुनी आदि आपूर्ति के लिए टेंडर निकाले जाते हैं जिसमें जिला पशु चिकित्सा अधिकारी सुरेश पांडे ने टेंडर के नाम पर एक ठेकेदार से अपने ऑफिस में तीन लाख की रिश्वत ली।

जिले में बड़ी मात्रा में पशुओं के भोजन के पैसे का बंदरबाट हो रहा है। कुछ दिन पहले प्रभारी जिला पशु चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट में पशु गणना की रिपोर्ट में अलग-अलग पशु संख्या कई आशंकाओं को जन्म देती है। भूसा और अन्य सामग्री की सप्लाई में बड़ा खेल होता है।

देखें वीडियो-

Previous articleयदि भैंसों और बैलों का वध किया जा सकता है तो गायों का क्यों नहीं ? – कर्नाटक के पशुपालन मंत्री टी. वेंकटेश
Next articleबिहार में लड़की ने अपनी मर्जी से कर ली शादी, बाइक पर दिनदहाड़े टांग ले गए घर वाले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here