देहरादून ,7 दिसम्बर ,आगामी 08 और 09 दिसम्बर को एफआरआई, देहरादून में आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर बुधवार को कार्यक्रम स्थल का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का सम्पूर्ण जायजा लिया। साथ ही इस अवसर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए बनाये गये मीडिया सेंटर का उद्घघाटन भी किया।
अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य के लिए महत्वपूर्ण व बृहद समिट है। कार्यक्रम आयोजन हेतु सड़कों के मेंटेनेंस , सौन्दर्यीकरण के सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक ढ़ाई लाख करोड़ से अधिक के करार हो चुके हैं।निवेश आने से स्थानीय लोगों के रोजगार में तेजी से वृद्धि होगी। राज्य में ऐसे करारों को शीर्ष प्राथमिकता दी जा रही है, जिनसे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भी राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव शैलेश बगोली, सचिव एवं गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, सचिव विनोद कुमार सुमन, एडीजी ए.पी अंशुमन, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका,महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे
Previous article10 साल में एक करोड़ गाय किसानों तक पहुंचाने का लक्ष्य
Next articleगौ माता’ का देश है भारत, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा
संजय बलोदी प्रखर ( मिडिया समन्वयक उत्तराखंड प्रदेश एवं पीआरओ पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here