Home State फतेहपुर-बिंदकी में तीन गौ-तस्करों को तमंचा व बम के साथ दबोचा

फतेहपुर-बिंदकी में तीन गौ-तस्करों को तमंचा व बम के साथ दबोचा

411
0

फतेहपुर – बिंदकी पुलिस ने सोमवार की रात तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से प्रतिबंधित मांस के साथ तमंचा व देशी बम भी बरामद किया है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर प्रतिबंधित मांस बिक्री के लिए ले जा रहे हैं। इस पर क्षेत्र के नाथुखेड़ा तिराहे पर ग्राम आलमगंज के पास घेराबंदी की गई। पुलिस की टोकाटाकी पर तस्करों में हमला करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने जबावी कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़ लिया। बिंदकी सीओ योगेन्द्र मलिक ने बताया कि शातिरों के पास एक तमंचा, कारतूस, चार देशी बम और 50 किलो प्रतिबंधित मांस से लदी दो बाइकों को बरामद कर लिया। हत्थे चढ़े शातिर शबलु , फुरकान व गुलफाम निवासी आलमगंज हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में एसएसआई राजेश कुमार सिंह, शहनवाज हुसैन, पंकज, नीतेश आदि पुलिस बल मौजूद रहे।

Previous articleसरकारी उदासीनता से आलू किसान नाराज तीसरे चरण में 36 सीटें आलू बेल्ट में
Next article78 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर याद किये गए भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here