Home Gau Samachar भिवानी में गायों के झुंड से टकराई रेल

भिवानी में गायों के झुंड से टकराई रेल

भिवानी में फाजिल्का-रेवाड़ी ट्रेन के नीचे गायों का झुंड आने से रेल हादसे का शिकार हो गई। इस रेल हादसे में कई गायों की जान चली गई और कई घायल हो गईं। इसी दौरान घायल गायों को देख रेल यात्रियों ने उन्हें बचाने के लिए अपनी बोलतों से पानी पिलाना शुरू किया।

186
0

भिवानी में गायों के झुंड से टकराई रेल, यात्रियों ने बोतलों से पानी पिलाया

भिवानी में फाजिल्का-रेवाड़ी ट्रेन के नीचे गायों का झुंड आने से रेल हादसे का शिकार हो गई। इस रेल हादसे में कई गायों की जान चली गई और कई घायल हो गईं। इसी दौरान घायल गायों को देख रेल यात्रियों ने उन्हें बचाने के लिए अपनी बोलतों से पानी पिलाना शुरू किया।

भिवानी के गांव मानहेरू रेलवे जंक्शन के समीप वीरवार शाम करीब साढ़े छह बजे फाजिल्का-रेवाड़ी ट्रेन के नीचे गायों का झुंड आने से हुए हादसे को देखकर मुसाफिरों का कलेजा भी दहल उठा। ट्रेन की चपेट में आई गायों को तड़पता देख यात्रियों ने उन्हें अपनी बोतल से पानी पिलाया वहीं ट्रेन के नीचे फंसी मृत गायों को बाहर निकालने में भी हर कोई जुट गया।

हादसे में गायों के चिथड़े उड़ गए
राहत और बचाव के इस कार्य में मुसाफिर और कर्मचारी हर कोई जुटा था। हादसे में गायों के चिथड़े उड़ गए थे। जिन्हें समेटना भी संभव नहीं था। ट्रेन के नीचे फंसीं मृत गायों को निकालने के लिए भी ट्रेन को चालक ने चार से पांच बार आगे पीछे किया। जिसके बाद ही ट्रेन को ट्रेन पर आगे बढ़ने का रास्ता साफ हुआ।

हर कोई गायों को बचाने में जुट गया
भिवानी जंक्शन से चलने के बाद ढाणा लाडनपुर होते हुए ट्रेन मानहेरू के रेलवे स्टेशन पर पहुंची। टने करीब साढ़े छह बजे वहां पहुंची तो अचानक ही चरवाहों की गायों का झुंड़ ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन के आसपास और ट्रेन के नीचे गायों के चिथड़े ही नजर आ रहे थे। 25 से 30 गायों के ट्रेन के नीचे आने से मौत की आशंका जताई गई, जबकि काफी गायों को चोटें आई। ट्रेन के अंदर सफर कर रहे यात्री भी हादसे के बाद नीचे उतरे और हर कोई गायों को बचाने में जुट गया।
दो मिनट का था ठहराव, एक घंटे यात्री फंसे रहे
मानहेरू रेलवे स्टेशन पर मात्र दो मिनट के लिए ही फाजिल्का-रेवाड़ी ट्रेन का ठहराव निश्चित किया हुआ है। मगर इस हादसे के बाद ट्रेन करीब एक घंटे तक यहां फंसी रही। ट्रेन के मुसाफिरों ने भी न सफर की देरी देखी बल्कि गायों को हर संभव कोशिश कर बचाने का ही प्रयास किया। करीब डेढ़ सौ से अधिक मुसाफिरों ने रेलवे कर्मचारियों व राजकीय रेलवे पुलिस की सहायता से मृत गायों व घायल गायों को नीचे से बाहर निकाला। वहीं मामले की सूचना पशु चिकित्सकों को भी दी गई।

भिवानी और चरखी दादरी गो रक्षा दल की टीम मौके पर पहुंची
हादसे की जानकारी मिलते ही भिवानी गो रक्षा दल के अध्यक्ष संजय परमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे वहीं चरखी दादरी से भी गो रक्षा दल की टीम एंबुलेंस लेकर राहत और बचाव के लिए पहुंच गई। करीब चार से पांच घायल गायों को एंबुलेंस से भिवानी और चरखी दादरी भेजा गया वहीं मृत गायों को रेलवे ट्रैक से हटवाने के लिए गो रक्षा दल की टीम ने जेसीबी को मौके पर बुलाया। गो रक्षा दल अध्यक्ष संजय परमार ने बताया कि मृत गायों का हिंदू रीति के अनुसार अंतिम संस्कार कराया जाएगा। घायलों को उपचार देकर जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
जांच अधिकारी के अनुसार
मानहेरू रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के आगे अचानक गायों का झुंड आने से हादसा हो गया। इस हादसे में टीम मौके पर पहुंची है। वहीं ट्रेन को थोड़ी देरी के बाद वहां से आगे के लिए रवाना करा दिया है। इस संबंध में राजकीय रेलवे पुलिस जांच कर रही है। -जीके गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक भिवानी।

Previous articleजगतगुरु श्री रामकृष्ण’ प्रदर्शन के लिए तैयार
Next articleबॉलीवुड में कैरियर बनाने वाले हर बंदे को देखनी चाहिए ‘बालीवुड वायरस’ : निर्देशक पवन साहू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here