देहरादून 14 अक्टूबर2023, शनिवार , आज दून बिजनेस पार्क, देहरादून में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी के स्थानीय कार्यालय का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा उद्धघाटन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि जिन उद्देश्यों व सोच को लेकर यह उद्घघाटन हो रहा है वह निश्चित ही सफल होगा..! प्रौद्योगिकी का क्षेत्र लोगों को सशक्त व स्वयं के पैरों पर खड़ा होने का एक माध्यम बनेगा. !
वर्तमान में नए रिसर्च हो रहे हैं उन्हें हमें स्वीकार करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम 75 वें वर्ष के अमृत काल में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में आगे बढ़ रहे हैं.. ! यह नया भारत टेक्नोलॉजी के विकास व विस्तार में अहम भूमिका निभा रहा है ! एक समय था जब भारत में आयातित अधिकांश वस्तुओं पर अन्य देश का ब्रांड छपा रहता था किंतु आज प्रत्येक वस्तुओं में मेड इन इंडिया लिखा जा रहा है! हम 2G 3G 4G के मामले में टेक्नोलॉजी हेतु दूसरों पर निर्भर रहते थे किंतु हमने 5G से अपनी योग्यता व टेलिकॉम टेक्नोलॉजी में वैश्विक मानक तय किये हैं .!भारत की स्वीकार्यता प्रत्येक क्षेत्र में बड़ी है। तकनीकी कितनी भी आए यदि उसके उपयोग की जिम्मेदारी सशक्त हाथों में ना हो तो उसका सही प्रयोग नहीं हो पाता है ! अमेरिका व अन्य पश्चिमी देशों का कथन व बयान यह दर्शाता है कि हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में सशक्त हाथों में है !भारत डिजिटलाइजेसशन के क्षेत्र में तीव्रता से अग्रसर है .!
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया यह कोई सरकारी कार्य नहीं बल्कि एक विजन है, दृष्टि है जिसका उद्देश्य सामान्य जनमानस तक तकनीकी को पहुंचना है !जिससे इस सेवा का उचित व अधिक से अधिक उपयोग किया जा सके।गत कुछ वर्षों से यूपीआई हमारी अर्थव्यवस्था व जरूरतों का अभिन्न अंग बन गया है .मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक समय वह भी था जब डिजिटल इंडिया की समझ रखने वाले मुट्ठी भर लोग सामान्य गरीब जनता को संशय की दृष्टि से देखते किंतु आज डिजिटल इंडिया सभी लोगों के उपयोग तक उनके हाथों में पहुंच गया है !वर्तमान में 40% डिजिटल पेमेंट का उपयोग भारत में ही होता है भारत इस क्षेत्र में नित तरक्की कर रहा है लोगों का जीवन स्तर व तरीका बदल रहा है ! यह विकास का गेटवे या डिजिटल इंडिया की नींव है. ! यह डिजिटल सेवा का माध्यम है इसके विस्तार और विकास के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है ! किसी भी प्रकार का सहयोग इस प्रकार की हेक्सावियर टेक्नोलॉजी के विकास के लिए किया जा सकेगा.. !उत्तराखंड सरकार द्वारा लोगों को निवेश हेतु आकर्षित करने के लिए हमने कई नीतियां बनाई व संशोधित की हैं !यहां प्रत्येक उद्यमी कार्य करना चाहता है हम उन सभी महानुभावों का स्वागत करेंगे।
इस उद्धघाटन समारोह में विधायक विनोद चमोली, प्रौद्योगिकी सचिव शैलेश बगोली, आईटीडीए निदेशक निकिता खंडेलवाल, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी के एजीक्यूटिव वाईस प्रेजिडेंट हेमंत विज, सतेन्दयु मोहंती व नीता नम्बिआर सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
Previous articleवीस्ट्राइड डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च
Next articleसाल के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट के लिए फिर वापस आ गया है स्विगी का मैच डे मेनिया
संजय बलोदी प्रखर ( मिडिया समन्वयक उत्तराखंड प्रदेश एवं पीआरओ पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here