मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को परखम में दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण करेंगे। वह यहां आयुर्वेद पर आधारित देश के पहले पशु चिकित्सालय और छात्रावास का शिलान्यास भी करेंगे। दो सौ करोड़ की लागत से बनने इस प्रकल्प में विश्वस्तरीय शोध कार्य होंगे। कार्यक्रम में संघ के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्र के 17 जिलों से करीब पचास हजार स्वयंसेवक जुटाने का लक्ष्य है।
दो सौ करोड़ की लागत
दीनदयाल धाम से करीब छह किमी दूर स्थित परखम गांव में 100 एकड़ में ये परियोजना संचालित होगी। करीब 70 एकड़ भूमि इसके लिए ले ली गई है। 200 करोड़ की लागत से बनने वाले इस केंद्र में गोवंशी की नस्ल सुधार का काम होगा। इसके अलावा गोबर और गोमूत्र को लेकर विश्वस्तरीय शोध कार्य किए जाएंगे। यहां बनने वाले बलभद्र व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान में कृषि, बागवानी का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। यहां देश का पहला आयुर्वेद आधारित पशु चिकित्सालय भी बनेगा। संघ प्रमुख मोहन भागवत के सोमवार शाम दीनदयाल धाम पहुंच जाएंगे। उनके स्वागत में दीनदयाल धाम को सजाया गया है। वह मंगलवार को सुबह दीनदयाल कामधेनु गोशाला समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
दीनदयाल कामधेनु गोशाला समिति गो संवर्धन की दिशा में ये बड़ा काम करने जा रही है। मंगलवार को दोपहर दो बजे मोहन भागवत यहां लोकार्पण करेंगे और स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में साध्वी ऋतंभरा और हंस फाउंडेशन की मंगला माता भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य शंकरलाल की उपस्थिति भी रहेगी। मंगलवार को यहां भव्य पंडाल बनाया गया है।
संघ प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। करीब एक हजार पुलिसकर्मी दीनदयाल धाम से लेकर कार्यक्रम स्थल तैनात किए गए हैं।
एसपी सिटी एमपी सिंह को सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी गई है, जबकि एसपी ट्रैफिक देवेश शर्मा यातायात व्यवस्था देखेंगे। एसपी सिटी ने बताया कि आठ सीओ, 17 इंस्पेक्टर के अलावा 188 दारोगा और चार सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। इसके अलावा तीन कंपनी पीएसी तैनात की गई है।

 

Previous articleYRF की एजी रिवेंज थ्रिलर सीरीज़ अक्का में कीर्ति सुरेश बनाम राधिका आप्टे 
Next articleपिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, नरेंद्र मोदी इस शताब्दी के युग पुरुष हैं- उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here