सामूहिक प्रयासों से समाज और देश का विकास होता है :भय्याजी जोशी
सुभाषचंद्र बोस मिलिट्री एकेडमी की स्थापना के सम्बन्ध में आहूत इस कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से श्री भय्याजी जोशी , श्री सुरेश बागरिया एवं श्री यशवंत चौधरी ने किया। विषय रखते हुए श्री बागरिया ने कन्वर्जन और हिन्दुओं को क्षति पहुंचाने के लिए कम्युनिस्टों के षड्यंत्रों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें भी सोशियो इकोनॉमिक फैक्टर्स पर ध्यान देना होगा। उनके सम्बोधन के बाद नेताजी सुभाषचंद्र अकेडमी और दादरानागर हवेली के शाश्वत विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी उसके बाद परिचर्चा हुई