निराश्रित गौ वंश की सेवा और घायलों की शल्य चिकित्सा

133
0

दमोह, 21 जून (हि.स.)। नगर में निराश्रित गौ वंश की सेवा में लगे युवाओं ने एक शिविर के माध्यम से घायल एवं अंगभंग गायों की शल्यक्रिया करवाने का कार्य शनिवार को किया गया। विदित हो कि नगर के पुराना थाना परिसर में एक छोटी जगह पर नगर के ही कुछ युवाओं के द्वारा गौ सेवा का कार्य प्रारंभ किया गया था जिसमेें पूर्ण समर्पण के साथ यह युवा पिछले लम्बे समय से लगे देखे जा सकते हैं। बिना किसी शासकीय मदद के यह अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढते जा रहे हैं।

शल्य क्रिया के लिये शिविर-

नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. मनदीप शर्मा डीन डॉ. आरके शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में डॉ. शोभा जावरे और उनकी टीम ने यहां पर चार गौ माता की सर्जरी की और तीन गौ माता का कृत्रिम पैर बनाया गया। दो का प्लास्टर किया गया, एक गौ माता जिसे पुराना फ्रैक्चर था, उसका प्लास्टर फिक्सचर लगाकर किया गया इसके साथ अन्य गोवंश का उपचार भी किया गया।

मंत्री लखन पटेल के साथ कलेक्टर कोचर एवं एसपी सोमवंशी पहुंचे-

इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के पशु पालन डेरी राज्य मंत्री लखन पटेल ने कहा कि गौसेवा की जितनी तारीफ करें, उतनी कम है क्योंकि जिस भाव से यह लोग काम करते हैं। वेटरिनरी कॉलेज की पूरी टीम अपनी पूरी सर्जरी की टीम लेके आई और अभी देख रहे हैं 03-04 ऑपरेशन वह कर चुके हैं। टीम ने एक गाय के पैर के तीन ऑपरेशन करके उस गाय को चला दिया। नकली पैर लगाके उनको चलाया, गौ माता कभी चिल्ला कर कह तो सकती नहीं, दर्द सह लेगी, लेकिन कार्यकर्ताओं के दिल में जो भाव हैं, उस भाव की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम हैं। मैं सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूँ, आज उनके बीच में आने का अवसर मिला।

 

 

निःसदेह प्रशंसनीय कार्य-कलेक्टर कोचर-

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा पशु चिकित्सा शिविर का अवलोकन किया है, निरूसंदेह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है, ऐसे कार्य की बहुत ही जरूरत है, क्योकि बारिश के समय में पशु बहुत घायल होते है, पशुओं को चिकित्सीय उपचार की आवश्यकता होती है, उनको चिकित्सा सुविधा मिल नहीं पाती है, आज यहॉ पर वेटनरी कॉलेज के डॉक्टर भी आये हुए है, जो पशुओं की सर्जरी का काम करते है, निश्चित रूप से बहुत ही अच्छी पहल है, जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। दिये गये विकल्पों पर यह लोग विचार करेगें, जब तक नगर पालिका सीएमओ भी ज्वाइन कर लेंगे तदोपरांत कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी।

इनका कार्य पवित्र अधिक सुविधा देने की आवश्यकता -एसपी

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा यहां पर वैष्णवी निस्वार्थ समिति द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है, पहले भी सूचना आती रही है, कि गौ सेवको के द्वारा आवारा पशुओं की सेवा करते है और घायल पशुओं का इलाज किया जाता है। आज मंत्री श्री पटैल ने, कलेक्टर सर के साथ कैम्पस का अवलोकन किया और समिति को बेहतर सुविधा किस प्रकार से दी जा सकती है, इस पर विचार किया जा रहा है, इनको और भी बेहतर सुविधा देने की आवश्यकता है, जिससे और भी अच्छे कार्य कर पाये। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों एवं गौ सेवकों की उपस्थिति

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव

Previous articleगोवंश की तस्करी पूरी तरह से रोकी जाए
Next articleशाहरुख खान के फैंस ने मराठा मंदिर सिनेमाहॉल में डीडीएलजे फिल्म के 30 वर्ष पूर्ण होने पर किया सेलिब्रेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here