शाहबाद। क्षेत्र के ग्राम किरा स्थित गौशाला में एक गाय ने दो बच्चों को जन्म दिया है। इनमें एक बछड़ा एवं एक बछिया है। एसडीएम सुनील कुमार ने गौशाला पहुंचकर गौशाला स्टाफ को मिठाई वितरित कर गाय के बच्चों के नाम भी रखे हैं।

गौशाला की एक गाय ने रविवार की रात 11 बजे एक बच्चे को जन्म दिया। गौशाला में काम करने वाले कर्मचारियों ने गाय और बच्चे की देखभाल शुरू ही की थी कि तब तक गाय ने एक और बच्चे को जन्म दे दिया।

दो बच्चों के जन्म की सूचना पर सुबह एसडीएम गौशाला पहुंचे और गाय एवं गौशाला कर्मियों को मिठाई खिलाई। इस दौरान एसडीएम ने गाय का नाम रानी, बछड़े का नाम वीरा और बछिया का नाम मीरा रख दिया।

सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके चतुर्वेदी ने टीम के साथ गाय और उसके दोनों बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गाय और दोनों बच्चे स्वस्थ हैं।

Previous articleहमारे डीएनए में गाय है – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
Next articleगाय को ज्योतिष में विशेष महत्व दिया जाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here