विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित संत भूदेव गोसाई महाराज गौ सेवा ट्रस्ट की बैठक बनमनखी के कोसी कॉलोनी के गेस्ट हाउस में हुई। अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक त्रिलोकी नाथ बागी ने की। बैठक में विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के रूप में वीरेंद्र सिन्हा विमल क्षेत्र मंत्री विश्व हिंदू परिषद एवं महावीर मोदी अध्यक्ष भारतीय गौवंश रक्षण सम्बद्ध परिषद बिहार मौजूद थे। दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की गई।

ट्रस्ट के मंत्री शिव शंकर तिवारी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से ट्रस्टी सदस्य के रूप में महावीर मोदी को नियुक्त किया गया। ट्रस्टी के पदेन सदस्य विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री राज किशोर सिंह ने बताया कि गौशाला गोवंश संवर्द्धन किसान प्रशिक्षण केंद्र से संबंधित कार्य पूरी की जाएगी। बैठक में ट्रस्टी सदस्य एवं विश्व हिंदू परिषद प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleतालिबान का कट्टरपंथी फ़रमान – चेहरा ढकेअफगान महिला टीवी एंकर्स
Next articleमंकीपॉक्स के व्यापक संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी और फेस मास्क है जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here