आसान नहीं है मैनपुरी में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिम्पल यादव की राह
2014 में मुलायम सिंह यादव मैनपुरी और आजमगढ़ दो सीटों से चुनाव लड़े और जीतने के बाद मैनपुरी सीट छोड़ दी थी। तब मुलायम परिवार के ही तेज प्रताप यादव सांसद बने - और अब उनकी बहू डिंपल यादव मैदान में उतर चुकी हैं।हाल फिलहाल हो रहे उपचुनाव एक हिसाब से 2024 के आम चुनाव के लिए फीडबैक माने जा रहे हैं, लेकिन मैनपुरी उपचुनाव का नतीजा तो समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिम्पल यादव के लिए आसान नहीं लगाती। खैर नतीजा जो है वह 8 दिसंबर को आएगा तब तक बहुत कुछ राजनीतिक उलटफेर हो सकता है । (युवराज) - अशोक भाटिया